मिक्स वेजीटेबल
👉 सामग्री
. तेल - 5 बडा चम्मच
. जीरा- 1 छोटा चम्मच
. हीगं - चुटकी भर
. मिर्च -अदरक का पेस्ट 1 छोटा चम्मच
.शकर - 1 छोटा चम्मच
.पापडी - 100 ग्राम
.बैगन - 100 ग्राम
.आलू- 100 ग्राम
.शकरकंद- 100 ग्राम
.हलदी पाऊडर- चुटकी
.हरा धनिया- आधा कप
. कद्ददूकस किया नारियल, नमक
👉 विधि
.तेल गरम करे। इसमें जीरा, मिर्च-अदरक का पेस्ट
.डालकर 2 मिनट तक भूने। अब इसमें साफ करके
.कटी हुई पापडी, बैगन, आलू और शकरकंद डालें
.ओर 3 मिनट तक चलाते रहें। हल्दी पाऊडर और
. आधा कप पानी डालकर ढक कर धीमी आंच पर
. पकाऐ। इसके बाद मिर्च पाउडर, धनिया और गमँ
.मसाला डालकर अच्छी तरह ढक दें।पक जाने पर
.शकर और हरा-धनिया और कद्ददूकस किया हुआ
.नारियल का मिश्रण छिडक दे।दो मिनट तक और
.पकाऐं।गरमा गरम रोटी के साथ सव करें।👍
Comments
Post a Comment